×

IND vs ENG: 14 महीने बाद शमी की हुई वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले टीम इंडिया की टेंशन हुई दूर

भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. उनकी वापसी से भारतीय टीम की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 11, 2025 9:32 PM IST

IND vs ENG, Mohammad Shami Comeback: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम में 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. शमी की वापसी ने फैंस को बड़ी खुशी दी है.

खासतौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले शमी का कमबैक होना भारत के लिए अच्छी खबर है. शमी अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी वही पुरानी लय वापस पाना चाहेंगे और गेंद से कहर बरपाना चाहेंगे.

14 महीने बाद शमी की हुई वापसी

मोहम्मद शमी 14 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापस लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. शमी इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे. शमी ने वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद वह इंजरी का शिकार हो गए थे और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.

शमी ने कराई थी सर्जरी

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टखने की सर्जरी कराई थी. सर्जरी के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे. शमी ने हाल ही में मैदान पर वापसी की है. शमी की वापसी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हुई है. शमी ऐसे में मैदान पर धमाल मचाना चाहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले शमी की वापसी से भारतीय टीम की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी.

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह को एक अच्छे साझेदार की कमी खल रही थी. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी की वापसी से बुमराह को एक शानदार साझेदार मिलेगा. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गेंद से गजब का कहर बरपाया था. वह इसी तरह से अपना कहर चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखना चाहेंगे.

TRENDING NOW

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह , मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).