×

हर दिन मेरे लिए... ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद क्या बोले शमी ?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, उनके नाम कुल 40 विकेट है. वह नवंबर 2023 के बाद से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 27, 2024 11:35 AM IST

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि हाल ही इस गेंदबाज ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा था कि वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं. टीम में नहीं चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हर दिन मेरे लिए कल से बेहतर होने का एक नया अवसर है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गीत बज रहा है, जिसके बोल हैं…हार के बैठना नहीं, जीत के दिखाना है तुझे.

वहीं इंस्टाग्राम पर शमी ने लिखा, मैं अपनी गेंदबाजी फिटनेस को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं, मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा, सभी क्रिकेट प्रशंसकों और बीसीसीआई से माफ़ी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को मेरा प्यार.

शमी को मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

मोहम्मद शमी लगातार मेहनत कर रहे हैं, दो दिन पहले ही उन्होंने नेट सेशन में गेंदबाजी करने का वीडियो शेयर किया है. वह बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी को घरेलू मैच में कम से कम 25 ओवर की गेंदबाजी तीन से 4 स्पेल में करनी होगी, इसके आधार पर ही उनका आकलन होगा और इसके बाद उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी दो मैचों में शामिल किया जा सकता है.

TRENDING NOW

मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, उनके नाम कुल 40 विकेट है. वह नवंबर 2023 के बाद से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी बार वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आए थे.