×

शमी से लेकर श्रेयस तक, IPL Auction से पहले इस टी20 टूर्नामेंट में नजर आएंगे बड़े सितारे

श्रेयस अय्यर से लेकर मोहम्मद शमी जैसे बड़े सितारे आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 22, 2024 12:30 PM IST

Big Players in SMAT: हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी जैसे सितारों की मौजूदगी और आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान होने से शनिवार से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर सभी की नजरें रहेंगी.

वैसे पंड्या को 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के जेद्दा में होने वाली आईपीएल नीलामी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में बरकरार रखा है .

ऑक्शन से पहले सैयद मुश्ताक अली में धमाल मचाएंगे सितारे

शीर्ष क्रिकेटरों के व्यस्त नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता संबंधी बीसीसीआई की नीति के तहत पंड्या बड़ौदा के लिये खेलेंगे . उनका लक्ष्य फॉर्म में बने रहना और बड़ौदा को जीत दिलाने का होगा .

वहीं बंगाल के लिये खेल रहे शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करना चाहेंगे जिन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट लिये थे . उनकी नजरें आस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिये टीम में जगह बनाने पर लगी होंगी . इसके साथ ही आईपीएल नीलामी पर भी फोकस होगा चूंकि 34 वर्ष के शमी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था .

TRENDING NOW

अय्यर और चहल करना चाहेंगे सबको प्रभावित

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (मुंबई) और युजवेंद्र चहल (हरियाणा) भी आईपीएल फ्रेंचाइजी को और प्रभावित करना चाहेंगे . नीलामी से ठीक पहले का असाधारण प्रदर्शन टीम प्रबंधन को अधिक प्रभावित करता है . कुछ सत्र पहले तमिलनाडु के शाहरूख खान ने कर्नाटक के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाकर अपने दमा बढा लिये थे . इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे जिनमें बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, कर्नाटक के अभिनव मनोहर , राजस्थान के मानव सुतार शामिल हैं .