×

क्या सच में इस स्टारकिड को डेट कर रहे हैं मोहम्मद सिराज? सामने आई पूरी सच्चाई

मोहम्मद सिराज ने जनाई भोषले के साथ वायरल हुई तस्वीर पर साफ कर दिया कि क्या वह सच में जनाई को डेट कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 26, 2025 9:47 PM IST

Mohammad Siraj Revealed Relationship with Zanai Bhosle: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी.

इस तस्वीर में सिराज और जनाई एक दूसरे के साथ दिख रहे थे. तस्वीर सामने आने के बाद दोनों के बीच अफेयर को लेकर अफवाह भी उड़ने लगे थे और माना जा रहा था कि सिराज जनाई को डेट कर रहे हैं. हालांकि अब खुद सिराज ने डेटिंग को लेकर चल रही अफवाहों को झूठा करार देते हुए. इंस्टाग्राम पर खास स्टोरी शेयर की है.

मोहम्म सिराज ने सामने रखी सच्चाई

इन अफवाहों के बीच, जनाई भोसले ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोहम्मद सिराज के साथ एक तस्वीर साझा की और उन्हें “मेरे प्यारे भाई” कहकर संबोधित किया. जिसके जवाब में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मेरी बहन के जैसी कोई बहन नहीं, बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं, जैसे है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में.” सिराज और जनाई ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से ये साफ कर दिया कि उनके और जनाई के बीच डेटिंग जैसी कोई बात सच नहीं है. दोनों के बीच भाई-बहन की तरह संबंध हैं.

माहिरा के साथ भी जुड़ चुका है सिराज का नाम

गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम टेलीवीजन की अभिनेत्री माहिरा शर्मा के साथ जोड़ा गया था, लेकिन उन अफवाहों की भी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. जनाई भोसले, जो आशा भोसले की पोती हैं. अपनी सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं. जनाई सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

TRENDING NOW

सिराज ने अपनी स्टोरी से यह तो साफ कर दिया कि फिलहाल डेटिंग को लेकर चल रही अफवाह पूरी तरह से गलत हैं. हालांकि फैंस इंतजार कर रहे हैं कि सिराज जल्द ही शादी के बंधन में बंधे और यह खुशखबरी उनके साथ साझा करें.