×

CSK vs SRH: ना ओवर स्टेप, ना हाइट, फिर भी इस वजह से शमी को मिला नो बॉल

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अलग अंदाज में नो बॉल फेंका.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 25, 2025, 08:14 PM (IST)
Edited: Apr 25, 2025, 08:16 PM (IST)

Mohammed Shami Viral Video: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के चेपॉक इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के शुरुआत में ही ऐसा पल देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया.

यह वाक्या पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद शमी ने नो बॉल डाली हालांकि उनका यह नो बॉल हालांकि ओवर स्टेप या हाइट की वजह से नहीं मिला.

मोहम्मद शमी को इस वजह से मिला नो बॉल

दरअसल, मोहम्मद शमी की गेंद पर नो बॉल मिलने की वजह विकेट पर हाथ लगना रहा. मोहम्मद शमी ने आज पहली गेंद पर विकेट झटका. उन्होंने पहली गेंद पर शेख रशीद को चलता किया. इसके बाद शमी जब दूसरी गेंद डालने जा रहे थे तो उनका हाथ विकेट पर जा लगा. शमी के हाथ लगने के तुरंत बाद अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया.

दरअसल, आईपीएल 2025 के आगाज से पहले यह नियम बना था कि अगर गेंदबाज का हाथ बॉलिंग के दौरान विकेट पर जाकर लग जाए तो यह नो बॉल दी जाएगी. शमी इस सीजन में इस तरह से नो बॉल पाने वाले पहले बॉलर बने हैं. शमी का नो बॉल चर्चा का विषय बना हुआ है.

TRENDING NOW

पहली गेंद पर शमी ने झटका विकेट

इस नो बॉल के पहले मोहम्मद शमी को पहली ही गेंद पर विकेट मिली थी. मोहम्मद शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का शानदार आगाज किया. उन्होंने पहली गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका दिया. शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज शेख रशीद को पवेलियन की राह दिखाई. शमी इस मुकाबले में अब तक शानदार लय में नजर आए थे. उनका फॉर्म में वापस आना टीम के लिए भी काफी जरूरी है.