×

भारत को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज से हुए बाहर

मोहम्मद शमी को भारत की टी20 इंटरनैशनल में वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शमी अभी कोविड संक्रमण से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भी शमी कोविड के चलते नहीं खेल पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 26, 2022 9:13 PM IST

मोहम्मद शमी को भारत की टी20 इंटरनैशनल में वापसी करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शमी अभी कोविड संक्रमण से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भी शमी कोविड के चलते नहीं खेल पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को तिरुवनतंपुरम में खेला जाएगा। दीपक हुड्डा, जिनकी कमर में सूजन है, भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

शमी टीम के साथ तिरुवंतनपुरम नहीं गए हैं। टीम सोमवार को वहां पहुंच गई है। उमेश यादव, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शमी का रिप्लेसमेंट चुना गया था, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम के साथ बने रहेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम रविवार को ही केरल पहुंच गई थी। इसके साथ ही शमी का टीम के साथ वर्ल्ड कप जाना भी अभी पूरी तरह तय नहीं है।

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वह मेडिकल रूप से कब तक फिट हो पाएंगे लेकिन फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है।’ शमी वर्ल्ड कप के लिए चार स्टैंड बाई में शामिल हैं। शमी ने बीते साल यूएई में हुए T20 वर्ल्ड कप के बाद से T20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

IND vs SA T20I Series

28 सितंबर – पहला T20, त्रिवेंद्रम
2 अक्टूबर – दूसरा T20, गुवाहाटी
4 अक्टूबर – तीसरा T20, इंदौर

TRENDING NOW

T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ।