This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मोहम्मद शमी ने बेटी के जन्मदिन पर शेयर किया भावुक पोस्ट, लिखा-तुम मेरे लिए सबसे बड़ा...
मोहम्मद शमी की बेटी आयरा का जन्मदिन 17 जुलाई को होता है. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को प्यार भरे संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 18, 2023 1:30 PM IST

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर व्यस्त है तो वहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आराम फरमा रहे हैं. दरअसल, शमी को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया है और ऐसे में वह अपने गांव में फुरसत के पल बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने गांव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वह आम के बाग में टहलते नजर आए. इस बीच उन्होंने फेसबुक पर एक और पोस्ट शेयर की है. दरअसल, शमी ने अपनी बेटी को जन्मदिन विश करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बता दें, शमी की बेटी आयरा का जन्मदिन 17 जुलाई को होता है. ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को प्यार भरे संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, “तुो मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हो और मैं इसे कभी हल्के में नहीं लेता. अल्लाह आपकी सभी उम्मीदें और सपने सच करें. जन्मदिन मुबारक हो स्वीटहार्ट.” इस पोस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी बेटी की बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें शेयर की.
You’re my biggest blessing and I never take that for granted. May Allah gives you all your hopes and dreams come true. Happy birthday sweetheart ❤️❤️❤️🎂🎂🎂🎂 pic.twitter.com/X2TGZzXDCo
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) July 17, 2023
शमी की बेटी अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है. हसीन जहां और मोहम्मद शमी के रिश्ते लंबे वक्त से खराब चल रहे हैं. कुछ साल पहले हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते और मारपीट के आरोप लगाए थे जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंच गया था.
शमी पिछले महीने खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते नजर आए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है और इसके बाद एशिया कप 2023 में शिरकत करेगी जिसका आगाज 31 अगस्त से होगा.