×

टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे मोहम्मद सिराज, बेसिल थम्पी

भारत 5 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका का दौरा शुरू करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 12, 2017 4:03 PM IST

बीसीसीआई ने हाल ही में ये ऐलान किया था कि टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। बोर्ड ने फैसला किया है कि टीम पूरा ध्यान ट्रेंनिग पर लगाएगी। दक्षिण अफ्रीका टीम के घातक तेज गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास करने के लिए टीम भारत से चार युवा तेज गेंदबाजों को अपने साथ ले जा रही है। इन चार खिलाड़ियों में मोहम्मद सिराज, बेसिल थम्पी, आवेश खान और नवदीप सैनी शामिल हैं। ये सभी युवा गेंदबाज घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-2nd-odi-mohali-pitch-expected-to-be-grassy-668832″][/link-to-post]

पीटीआई को दिए एक बयान में एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ” टेस्ट टीम में मौजूद पांच टॉप गेंदबाजों के बाद इन चार गेंदबाजों का नाम है। चूंकि हम टेस्ट टीम में शामिल गेंदबाजों तो नेट सेशन में ज्यादा थकाना नहीं चाहते हैं इसलिए ये सबसे अच्छा तरीका है कि उनके बाद के चार टॉप गेंदबाजों को अभ्यास के लिए रखा जाय।” भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा अगले साल 5 जनवरी से शुरू होना है लेकिन खबर है कि बेहतर तैयारी के लिए भारतीय टेस्ट टीम 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएगी।

TRENDING NOW

वैसे थम्पी का टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका जाना निश्चित नहीं है, दरअसल केरल बनाम विदर्भ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान थम्पी के घुटने में चोट लग गई थी। बता दें कि थम्पी को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह दी गई है।