×

मोहम्मद सिराज बने डेब्यू वनडे में दूसरे सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज

पहले मैच में सिराज के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। वह डेब्यू मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 15, 2019 1:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अनुभव अच्छा नहीं रहा। पहले मैच में सिराज के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। वह डेब्यू मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। सिराज भारत की तरफ से वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले 225वें खिलाड़ी बनें।

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी को मिल रही आलोचना से हैरान हैं डीन जोन्स

डेब्यू वनडे में नहीं मिला विकेट

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड वनडे में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इस मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी कर उन्होंने 76 रन खर्च किए। हालांकि 47 वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का विकेट लेने का मौका बना था लेकिन रोहित शर्मा कैच पकड़ने के बाद उसे टपका बैठे।

सिराज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत की तरफ से डेब्यू वनडे में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले दूसरे नंबर पर अमित भंडारी का नाम दर्ज था। साल 2000 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू मैच में भंडारी ने 10 ओवर में 75 रन दिए थे। डेब्यू वनडे में भारत के सबसे खर्चीले गेंदबाज करसन घावरी रहे हैं। साल 1975 में उन्होंने 11 ओवर में 83 रन दिए थे।

सिराज टी20 डेब्यू में भी बने थे खर्चीले गेंदबाज

TRENDING NOW

श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 टी-20 डेब्यू करते हुए सिराज ने चार ओवर की गेंदबाजी में 45 रन दिए थे। इस मैच में उन्होंने एक विकेट हासिल किए थे। इसके बाद के खेले दो मैच में वह और भी ज्यादा महंगे साबित हुए थे। दूसरे टी20 में सिराज ने 4 ओवर में 50 जबकि तीसरे मैच में 53 रन दिए थे।