×

IPL 2023: मोहसिन खान के आखिरी ओवर की पूरी कहानी, जिसने लखनऊ को दिलाई रोमांचक जीत

आखिरी ओवर में मुंबई इंडिंयस को जीत के लिए 11 रन बनाने थे,मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए और लखनऊ की टीम को पांच रन से मुकाबला जिताया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 17, 2023 12:00 AM IST

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2023 में मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच रन से हरा दिया. लखनऊ ने मुंबई के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई की टीम 172 रन ही बना सकी. मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की, जिससे लखनऊ ने इस मुकाबले को अपने नाम किया.

आखिरी ओवर में मुंबई इंडिंयस को जीत के लिए 11 रन बनाने थे, टिम डेविड 17 गेंद में 29 रन और कैमरन ग्रीन दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, ऐसे में पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी नजर आ रहा था, मगर मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने सिर्फ पांच रन दिए और लखनऊ की टीम को पांच रन से मुकाबला जिताया.

आखिरी ओवर की पूरी कहानी:

पहली गेंद- लेग स्टंप पर फुलर गेंद, ग्रीन इस पर रन नहीं बना सके

दूसरी गेंद- ऑफ स्‍टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, डीप मिड विकेट पर ग्रीन ने एक रन बनाए

तीसरी गेंद- ऑफ स्‍टंप के करीब फुलर गेंद, जिस पर टिम डेविड ने डीप कवर पर ड्राइव कर एक रन लिया

अब आखिरी तीन गेंद पर मुंबई को जीत के लिए नौ रन बनाने थे…

चौथी गेंद- चौथी स्टंप पर यॉर्कर गेंद, ग्रीन इस गेंद पर रन नहीं बना सके

पांचवीं गेंद- पांचवें स्‍टंप पर फुलर गेंद जिस पर एक्‍स्‍ट्रा कवर पर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया

TRENDING NOW

छठी गेंद- ऑफ स्‍टंप पर लेंथ बॉल, जिस पर टिम डेविड डीप स्क्वायर लेग पर दो रन बनाए