×

Mother’s Day: ‘AI नहीं ले सकता AAI की जगह’, सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट जीत लेगा आपका दिल

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां को भी खास अंदाज में मदर्स डे की बधाई दी. सचिन ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा. “AI के इस समय में स कोई...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 14, 2023 5:24 PM IST

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपनी मां को भी खास अंदाज में मदर्स डे की बधाई दी. सचिन ने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए शानदार कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा. “AI के इस समय में स कोई भी AAI (आई) यानी मां की जगह नहीं ले सकता है.”

मां के साथ सचिन तेंदुलकर की तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस बेहतरीन कैप्शन पर जमकर रिप्लाई कर रहे हैं. दरअसल, Artificial Intelligence (AI) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है. ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो लोगों को जिंदगी को आसान बना रही है. इस तकनीक के जरिए आप किसी भी सवाल का जवाब झट से पा सकते हैं.

 

मदर्स डे पर विराट कोहली ने भी अपनी मां और वाइफ अनुष्का शर्मा को विश किया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां, वाइफ अनुष्का और बेटी का फोटो पोस्ट किया. साथ ही अपनी मां और अनुष्का की मां का भी फोटो शेयर किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

TRENDING NOW

गौरतलब है कि दुनियाभर के आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. मां को समर्पित यह दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस खास दिन पर क्रिकेटर जगत भी अपनी मां को नमन कर रहा है.