×

MS Dhoni ने हमेशा मेरी बल्लेबाजी पर भरोसा दिखाया: दीपक चाहर

दीपक चाहर ने बताया कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें मैसेज कर बधाई दी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 12, 2021 3:52 PM IST

श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के प्रोत्साहन की वजह से उनकी बल्लेबाजी में सुधार आया है।

टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाले कप्तान धोनी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुवाई करते हैं। सीएसके टीम के लिए खेलते हुए कप्तान धोनी ने चाहर को कई बार बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका दिया।

सीएसके वेबसाइट से बातचीत करते हुए चाहर ने कहा, “धोनी ने मेरी बल्लेबाजी की वजह से मुझे टीम में चुना। जब मैं पुणे टीम में था, वहां मुझे बल्लेबाजी ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया। उसके बाद, मैंने गेंद से अच्छा प्रदर्श किया लेकिन मुझे बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौका नहीं मिले।”

उन्होंने कहा, “साल 2018, में उन्होंने मुझे एक मैच में ऊपर भेजा। उन्होंने सोचा कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं और मुझे प्रमोट किया। उस मैच में मैंने कुछ 40 रन बनाए। उसके बाद, मुझे ज्यादा मौका नहीं मिले। इसलिए मैं अपने मौका का इंतजार कर रहा था।”

चाहर को ये मौका श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मिला जब 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई।

इस बारे में उन्होंने कहा, “आखिरकार मुझे एक मौका मिला और मैंने उसका फायदा उठाया। जब मैं पैड पहनकर उतरा, मैंने देखा कि विकेट गिर रहे थे और अगला नंबर मेरा था। आमतौर पर, बतौर बल्लेबाज आप ये सोचते हैं कि ‘मुझे ये मैच जीतना है’। मैं अपनी पूरी जिंदगी यही करने की कोशिश करता रहा हूं।”

TRENDING NOW

चाहर ने आगे कहा, “उस दिन मैं मैच जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं केवल सारे ओवर खेलने के बारे में सोच रहा था ताकि हम मैच को जितना हो सके उतना करीब ले जा सकें। और जब मैच करीब पहुंचता है तो कुछ भी हो सकता है। उस पारी के बाद धोनी मुझे मैसेज किया था और कहा ‘अच्छा खेला’। वो मेरे लिए एक अच्छा पल था।”