×

MS Dhoni को मिला बड़ा सम्मान, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल

महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 09, 2025, 11:16 PM (IST)
Edited: Jun 09, 2025, 11:59 PM (IST)

MS Dhoni in ICC Hall of Fame: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा सम्मान मिला है. एमएस धोनी को ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला के साथ वर्ष 2025 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है.

आईसीसी अपने हॉल ऑफ फेम 2025 में सात क्रिकेटरों को शामिल करेगी जिसमें पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं. डेनियल विटोरी, ग्रीम स्मिथ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

आईसीसी ने बयान में कहा, दबाव में अपने शांत स्वभाव और बेजोड़ रणनीतिक कौशल के लिए मशहूर, साथ ही छोटे प्रारूपों में एक अग्रणी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की खेल के सबसे महान फिनिशर, नेतृत्वकर्ता और विकेटकीपर के रूप में विरासत को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करके सम्मानित किया गया है. बयान के अनुसार, भारत के लिए 17,266 अंतरराष्ट्रीय रन, 829 शिकार और विभिन्न प्रारूपों में 538 मैच के साथ धोनी के आंकड़े ना केवल उत्कृष्टता बल्कि असाधारण स्थिरता, फिटनेस और लंबे करियर को दर्शाते हैं.

आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात: धोनी

भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले धोनी ने आईसीसी द्वारा साझा किए गए बयान में कहा, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है जो दुनिया भर के विभिन्न पीढ़ियों के क्रिकेटरों के योगदान को मान्यता देता है. उन्होंने कहा, ऐसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के साथ आपका नाम याद किया जाना एक अद्भुत एहसास है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा