×

MS Dhoni कहीं छक्का न जड़ दें इससे बचने के लिए RCB का गेंदबाज करता था ये काम

धोनी लगभग 9 महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2020 10:36 AM IST

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ( Corey Anderson) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक करार दिया है. एंडरसन का मानना है कि धोनी को गेंदबाजी करने से गेंदबाज को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेल चुके एंडरसन ने कहा कि जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करता था तो मैं अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ियों से उनके खिलाफ गेंदबाजी के बारे में पूछता था.

राहुल द्रविड़ के सामने आते ही खुद को 11 साल का बच्चा समझने लगता था ये बॉलर

एंडरसन ने स्पोर्टस्टार के इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक. उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है. मेरे पास लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली और लॉन्ग ऑफ पर एबी डिविलियर्स हुआ करते थे. वह लोग लगातार मुझे बताते थे कि मुझे क्या करना चाहिए. यहां तक कि वो भी यही कहते थे कि अगर तुम यहां गेंद डालोगे तो वो वहां छक्का मार देंगे.’

धोनी लगभग 9 महीने से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले वर्ष जुलाई में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

माही भाई ने मुझे बताया था कि 20 साल से वो किसी से गुस्‍सा नहीं हुए हैं: कुलदीप यादव

बकौल एंडरसन, ‘एक बार जब आप इस तरह के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर लेते हो तो इससे आपको दूसरों के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करनी है इसके बारे में पता चलता है. आपको आत्मविश्वास मिलता है.’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के 13वें एडिशन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.