×

IPL 2023: फाइनल में उतरने के साथ धोनी ने रचा इतिहास, टॉस के बाद फैंस के लिए कही ये बड़ी बात

धोनी IPL में अपना 250वां मैच खेल रहे हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 29, 2023 8:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या और धोनी,दोनों ही कप्तानों ने अपनी टीमों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. इस सीजन का फाइनल मुकाबला पहले 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण खिताबी मुकाबले को रिजर्व डे पर कराने का फैसला किया गया.

IPL के 16वें सीजन के फाइनल में धोनी ने मैदान पर उतरने के साथ ही इतिहास रच दिया है. धोनी IPL में अपना 250वां मैच खेल रहे हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. धोनी के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 243 मैच खेले हैं. दिनेश कार्तिक 242 मैच के साथ तीसरे स्थान हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 237 मैच खेले हैं.

IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:

  • महेंद्र सिंह धोनी- 250 मैच
  • रोहित शर्मा- 243 मैच
  • दिनेश कार्तिक- 242 मैच
  • विराट कोहली- 237 मैच
  • रविंद्र जडेजा- 225 मैच
  • शिखर धवन- 217 मैच
  • सुरेश रैना- 205 मैच
  • रॉबिन उथप्पा- 205 मैच

टॉस जीतने के बाद कप्तान धोनी ने कहा, “बारिश की संभावना को देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. दो महीने की मेहनत का नतीजा 5-5 ओवर के मुकाबले से निकलना उचित नहीं रहता. कल हम ड्रेसिंग रूम में थे. एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी भीड़ को हुई। उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे.

उन्होंने कहा, “फैन्स को कल बारिश की वजह से निराशा हाथ लगी होगी लेकिन आज वे उसी जोश के साथ मैदान पर आए हैं जो कि काफी सुखद है.”

IPL में मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी

  • 50 आईपीएल मैच – रैना और बद्रीनाथ, 2011
  • 100 आईपीएल मैच – रैना, 2014
  • 150 आईपीएल मैच – रैना, 2017
  • 200 आईपीएल मैच – धोनी, 2020
  • 250 आईपीएल मैच – धोनी, 2023

सबसे ज्यादा IPL फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी

  • 11 – एमएस धोनी
  • 8 – सुरेश रैना
  • 8 – अंबाती रायडू
  • 8 – रवींद्र जडेजा

सबसे ज्यादा IPL प्लेऑफ खेलने वाले खिलाड़ी

  • 28 – एमएस धोनी
  • 24 – सुरेश रैना
  • 23 – रवींद्र जडेजा
  • 23 – अंबाती रायडू

ये दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (Playing XI)

चेन्नई सुपर किग्स (Playing XI): ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जाडेजा, एम एस धोनी, अंबाती रायुडू, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, दीपक चाहर

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प – शिवम दुबे, आकाश सिंह, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद

गुजरात टाइटंस (Playing XI): ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

TRENDING NOW

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प – जोश लिटिल, शिवम मावी, के एस भरत, साई किशोर, ओडीन स्मिथ.