×

MS Dhoni Retirement: 'ये मुझे फेयरवेल देने आए हैं', महेंद्र सिंह धोनी ने फिर किया इशारा, कभी भी ले सकते हैं संन्यास

महेंद्र सिंह धोनी ने इशारों-इशारों में रिटायरमेंट की बात कह दी. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर भारी संख्या में लोग पीली जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचे थे. ये दर्शक अपनी घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बजाय धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना प्यार दिखा रहे थे. धोनी ने इसके बाद कहा कि ये मुझे शायद फेयरवेल देने आए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 24, 2023 9:17 AM IST

कोलकाता:  तो क्या महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से संन्यास का पक्का-पक्का इशारा दे दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने जो बयान दिया उसके मायनों की परतों को खोलें तो यही बात सामने आती है. रविवार को मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डंस में लोग पीली जर्सी पहनकर आए थे. कहने को यह नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान है लेकिन यहां बड़ी संख्या में लोग धोनी के सपॉर्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहनकर मैदान पर पहुंचे थे. धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नाइट राइडर्स के अगले मैच में दर्शक पर्पल पहनकर पहुंचेंगे लेकिन यह मुकाबला उनके फेयरवेल का था. यानी इस ऐतिहासिक मैदान पर यह उनका आखिरी मैच था.

धोनी ने कहा, ‘मैं सपॉर्ट के लिए सिर्फ शुक्रिया कहना चाहूंगा, वे बड़ी संख्या में यहां पहुंचे. इसमें से ज्यादातर दर्शक अगली बार केकेकेआर की जर्सी में पहुंचेंगे. वे मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं तो दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद.’ धोनी ने मैच के बाद सभी मैदानकर्मिंयों के साथ तस्वीरें भी लीं.

आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले ही कई दिग्गजों का मानना था कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा. धोनी ने भी कहा था कि वह अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. यानी वह मानते हैं कि अब वह बहुत ज्यादा समय तक मैदान पर नजर नहीं आएंगे.

धोनी ने 49 रन से मिली इस जीत के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा.

अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा.

इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी.

सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं. हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं.’’

TRENDING NOW

बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘‘ मैं इसे सरल रखता हूं. जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता. मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है. मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा – चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए).’’