This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
महेंद्र सिंह धोनी के साथ लंच कर गदगद हुए सुधीर गौतम
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे पॉपुलर फैन्स में से एक हैं सुधीर गौतम।
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 1, 2018 9:04 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम से हर कोई वाकिफ है। सुधीर भारतीय टीम का मैच देखने के लिए देश के अलावा विदेश में भी जाते हैं। उनके शरीर पर भारतीय तिरंगे को आसानी से देखा जा सकता है। उनका हेयरकट भी भारतीय मैप का शेप होता है। जिसमें तीन रंगों में तिरंगा लहराता रहता है। सुधीर के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा जब उन्हें कैप्टन कूल यान महेंद्र सिंह धोनी के साथ लंच करने का मौका मिला।
Special Day with Captain Cool @msdhoni, Super Lunch with Super Family at Farm House. Words can’t describe the moments spent. Thank You MS Dhoni and Sakshi Di @SaakshiSRawat. Captain Relaxed after winning #IPL2018 @ChennaiIPL. pic.twitter.com/qZHjGm9KCR
— Sudhir Kumar Gautam (@Sudhir10dulkar) 1 जून 2018
सुधीर ने धोनी के परिवार के साथ उनके फार्महाउस पर लंच करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन ‘स्पेशल डे’ दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘सुपर लंच विद सुपर फैमिली।’ सुधीर ने यह बताने की कोशिश की है कि उनका धोनी की फैमिली के साथ कितना अच्छा समय गुजरा। उन्होंने धोनी और उनकी पत्नी का शुक्रिया अदा किया है। लंच टेबल पर धोनी की पत्नी साक्षी भी दिखाई दे रही हैं।
TRENDING NOW
सुधीर ने लिखा है कि कैप्टन कूल यानी कप्तान महेंद्र सिंध धोनी आईपीएल खिताब जीतने के बाद अब रिलेक्स महसूस कर रहे हैं। हाल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया।