Advertisement

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा- गेंदबाजों के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी

बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने अधिकतर इंटरनेशनल क्रिकेट करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला है.

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा- गेंदबाजों के कप्तान हैं महेंद्र सिंह धोनी
Updated: February 26, 2020 10:13 AM IST | Edited By: Kamlesh Rai

MS Dhoni @ians

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. ओझा ने कहा है कि धोनी गेंदबाजों की काफी मदद करते हैं और वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. ओझा ने पिछले सप्ताह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने अधिकतर इंटरनेशनल क्रिकेट करिश्माई कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेला है. उन्होंने धोनी को गेंदबाजों का कप्तान करार दिया.

बकौल ओझा, ‘वह (धोनी) गेंदबाजों के कप्तान है. मैं पूरी तरह से मानता हूं कि गेंदबाज के पास ऐसा कप्तान होना चाहिए जो उसे समझता है. बहुत से गेंदबाज धोनी की तारीफ करते हैं क्योंकि वे आपको जो आयाम देते हैं वह आपकी काफी मदद करता है.’

ओझा को उनकी गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने की वजह से उनपर गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया था. शुरुआती दिनों में ओझा और आर अश्विन की जोड़ी बेहतरीन थी. विंडीज के खिलाफ 2011 की घरेलू टेस्ट सीरीज में दोनों ने विपक्षी टीम के कुल 20 विकेट चटकाए थे. उसी वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ने 11 विकेट भी अपने नाम किए थे.

प्रज्ञान ने भारत की ओर से 24 टेस्ट मैचों में 113 विकेट चटककाए जबकि 18 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 10 विकेट अपने नाम किए.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement