×

'एमएस धोनी ऐसे खिलाड़ी, जिनकी बातें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी करतें हैं'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डीन जोन्स ने धोनी को भारत के 6 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बताया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 5, 2020 2:49 PM IST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने बारे में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी बातें करते हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जोन्स ने ये बात कही। जब पूर्व क्रिकेटर से धोनी से जुड़े उनके सबसे पसंदीदा किस्से के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शायद पाकिस्तान में हेयरकट वाला किस्सा।”

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैं कमेंट्री कर रहा था और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उनके कहा था कि वो अपने बाल ना कटवाएं और कि वो इस हेयरस्टाइल में अच्छे लगते हैं। वो उस शैली का खिलाड़ी है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी उसके बारे में बात करते हैं क्योंकि वो सबका दिल जीता लेता है।”

IPL 2020: छह नहीं केवल तीन दिन का आइसोलेशन चाहती हैं आईपीएल टीमें

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग  के 13वें सीजन में धोनी के खेलने को लेकर उत्साहित हैं। दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट के जरिए जुलाई 2019 के बाद पहली बार मैदान पर वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, “देखिए, मैं भी धोनी का बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वो भारत के टॉप-6 दिग्गज खिलाड़ियों में से एक है। अगर उसका आईपीएल अच्छा जाता है और बाकी लड़कों का अच्छा नहीं जाता तो फिर विश्व कप से पहले उसके बारे में सोचा जा सकता है।”

TRENDING NOW

जोन्स ने आगे कहा, “इसलिए ये बड़ा मौका है और एमएस को जानते हुए मैं ये कह सकता हूं कि वो खुद को पूरी तरह से तैयार करेगा और मैं उम्मीद करता हूं कि वो अच्छा प्रदर्शन करे।”