Dhoni के बारे मे सीमा पार से आया ये जवाब, फैंस भी हो जाएंगे गदगद
एमएस धोनी के नाम ओवरऑल 16 शतक 108 अर्धशतक 359 छक्के, 634 कैच और 195 स्टंपिंग दर्ज हैं
वर्ल्ड क्रिकेट में 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शोएब ने रविवार यानी 3 जनवरी को सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था. इसमें अख्तर ने फैंस के सवालों का जवाब बेबाकी से दिया.
एक फैन ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में एक शब्द में व्याख्या करने को कहा तो शोएब अख्तर ने अपने जवाब से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. शोएब ने धोनी को 'एक युग बता डाला. '
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि इसके बाद धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर खेले थ और उसकी कप्तानी भी की थी. 39 वर्षीय धोनी ने 350 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 50.57 की औसत से कुल 10, 773 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल है. 90 टेस्ट मैचों में धोनी के नाम 4876 रन दर्ज है. टेस्ट में धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं. 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में धोनी के नाम 1617 रन दर्ज है जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. ओवरऑल एमएस धोनी के नाम 16 शतक 108 अर्धशतक 359 छक्के, 634 कैच और 195 स्टंपिंग दर्ज हैं. धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपनी अगुआई में आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप T20 World Cup, चैंपियंस ट्रॉफी Champions Trophy और वनडे वर्ल्ड कप 2011 World Cup) जीते हैं. आईपीएल 2020 के बाद धोनी इस समय अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.Its the name of an era
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 3, 2021
Also Read
- IND vs NZ: धमाकेदार जीत के बाद गिल ने हार्दिक को लेकर कही ये बड़ी बात
- न्यूजीलैंड को 168 रन से हरा भारत ने दर्ज की T20I में अपनी सबसे बड़ी जीत, 2-1 से कब्जाई सीरीज
- शुभमन गिल ने T20I में शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा और 5वें भारतीय बल्लेबाज
- युजवेंद्र चहल के नाम बड़ी उपलब्धि, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
- जो मिताली, हरमनप्रीत नहीं कर पाईं वो शेफाली ने कर दिखाया, महिला टीम ने जीता U19 वर्ल्ड कप
COMMENTS