This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEOS: पिता धोनी के नक्शेकदम पर बेटी जीवा, मैच से पहले फुटबॉल खेलते आए नजर
CSK कप्तान धोनी ने DC के खिलाफ मैच से एक दिन पहले कड़ी प्रैक्टिस की और इस दौरान वह अपनी बेटी के साथ फुरसत के पल भी बिताते नजर आये.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 9, 2023 10:09 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. इस मैच में चेन्नई की नजरें एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार दूसरी जीत दर्ज पर करनी पर लगी होंगी. यही वजह है कि दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करने के लिये चेन्नई के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
टीम के कप्तान धोनी ने भी मैच से एक दिन पहले कड़ी प्रैक्टिस की और इस दौरान वह अपनी बेटी के साथ फुरसत के पल भी बिताते नजर आये. धोनी और उनकी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) की तस्वीर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं.
Happy Trails ft. Thalai and Magal! ?#WhistlePodu #Yellove ? pic.twitter.com/LXcDtc9ndN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 9, 2023
यही नहीं, धोनी की बेटी जीवा पिता के साथ फुटबॉल खेलते भी नजर आई. इस दौरान बेटी का अंदाज बिल्कुल पिता की तरह था. इन तस्वीरों को देखकर पता लगता है कि धोनी की तरह उनकी बेटी भी मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं.
Our Little World! ?#WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/rKSwqpgZcu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 9, 2023
इससे पहले जीवा मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के मुकाबले में पिता धोनी और CSK टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी. इस दौरान जीवा के साथ उनकी मां साक्षी धोनी भी मौजूद थीं. उस वक्त सोशल मीडिया पर जीवा और साक्षी धोनी की कई तस्वीरें वायरल हुईं थी.
Sakshi and Ziva came today for the Support #CSKvMI #MSDhoni? #Dhoni pic.twitter.com/zyhgNONpsD
— Priyanshu Singh (@Priyanshu1877) May 6, 2023
TRENDING NOW
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पाइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. टीम दिल्ली के खिलाफ 2 अंक हासिल करने के इरादे से उतरेगी ताकि प्लेऑफ के करीब पहुंच सके. चेन्नई ने अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं, 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.