×

एमएस धोनी ने प्रमोशन के बीच साझा की अपनी क्यूट बेटी जीवा की तस्वीर

हाल ही में धोनी और सुशांत चेन्नई गए जहां सत्यम सिनेमा में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। समारोह में अपनी पत्नी बच्चों के साथ अभिनेता सूर्या ने भी शिरकत की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 26, 2016 12:19 PM IST

dhoniziva

जब साक्षी धोनी ने एमएस धोनी की गोद में बेटी जीवा और जीवा को प्यार करते सुशांत सिंह राजपूत की फोटो पोस्ट की थी तो उसे देखकर जेहन से सिर्फ एक ही शब्द निकला ‘प्यारा’। ये कोई पहला मौका नहीं था जब बेटी जीवा के साथ धोनी की कोई मन को लुभाने वाली तस्वीर देखी गई हो। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धोनी ने ‘मार्च पास्ट’ करते हुए जीवा का एक वीडियो सोशल साइट पर शेयर किया था। उसी तरह भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ भी जीवा की फोटो बहुत लुभावनी लग रही थी। जीवा सबकी आंखों का तारा रही है चाहे वो क्रिकेटर हों या सेलेब्रिटीज। जब धोनी और सुशांत धोनी पर बन रही फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं ऐसे में उन्होंने रविवार देर शाम को प्रमोशन से थोड़ा ब्रेक लेने और परिवार के साथ समय बिताने का फैसला लिया।

Few moments !! #msdhonitheuntoldstory in #Ranchi !

A photo posted by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

 

हाल ही में धोनी और सुशांत चेन्नई गए जहां सत्यम सिनेमा में उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। समारोह में अपनी पत्नी बच्चों के साथ अभिनेता सूर्या ने भी शिरकत की। धोनी को देखने और उनसे मिलने के लिए बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे थे और जब वो धोनी से मिले तो धोनी ने उन्हें बताया कि वो उनके पिता के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। धोनी ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘पडियप्पा’ का एक डायलॉग बोला जिसे सुनकर दर्शक खुशी से झूम पड़े। वहां से निकलकर धोनी और सुशांत पहली बार ‘थलाइवर्स’ गए।

धोनी सुपरस्टार रजनीकांत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं तो ऐसे में वो खुद को सुपरस्टार रजनीकांत के घर जाने से रोक नहीं पाए। धोनी ने वहां अपनी फिल्म से जुड़ी काफी बातें साझा कीं, जिसमें फिल्म में किरदार, फिल्म की रिलीज की तारीख मुख्य बातें रहीं। धोनी पर बन रही ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को तमिल भाषा में भी रिलीज किया जा रहा है। धोनी का चेन्नई से विशेष जुड़ाव रहा है क्योंकि वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं। जिसके कारण चेन्नई में उनकी फैन फॉलोइंग और उनके प्रशंसक काफी ज्यादा हैं।

 

TRENDING NOW

फिल्म में कियरा आडवाणी, हेरी टांगरी, अनुपम खेर, भूमिका चावला, दिशा पटानी और सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में कियरा ने धोनी की पत्नी का किरदार निभाया है, हेरी टांगरी युवराज सिंह के किरदार में और अनुपम खेर पान सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर 9 मार्च को रिलीज हुआ था जब धोनी और टीम 2016 वर्ल्ड कप में भाग ले रही थी।