×

IPL 2020 के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने की थी खास तैयारी: सुरेश रैना

कोविड-19 महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 02, 2020, 06:29 PM (IST)
Edited: Jun 02, 2020, 06:29 PM (IST)

अगर पूरी दुनिया फिलहाल कोरोनावायरस ने नहीं जूझ रही होती को क्रिकेट जगत को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का विजेता मिल गया होता।

इस साल आईपीएल का टूर्नामेंट बेहद खास होने वाला था क्योंकि इसके जरिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप सेमीफाइनल के बाद मैदान पर वापसी करने वाले थे। उनके साथ खिलाड़ी सुरेश रैना का कहना है कि धोनी इस आईपीएल टूर्नामेंट के लिए खास तैयारी भी की थी।

क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम के दौरान रैना ने कहा, “पहले कुछ उन्होंने इसे हल्के में लिया और उन्होंने केवल जिम पर ही अपना ध्यान लगाए रखा। लेकिन वो काफी अच्छा शॉट खेल रहे थे और उनकी फिटनेस भी बहुत अच्छी थी। वो थक भी नहीं रहे थे।”

उन्होंने कहा, “इस समय उनकी तैयारी काफी अलग थी। राष्ट्रीय टीम में मैं उनके साथ कई सालों तक खेला हूं। वो आईपीएल के लिए तैयार हो रहे थे। लेकिन इस बार समय अलग थी, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैच जल्द से जल्द शुरू हो।”

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कहा- वापसी से पहले ज्यादा अभ्यास करने से बचना होगा

धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसा माना जा रहा था कि वो इस बार आईपीएल में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, “जब कोई कड़ी मेहनत करता है, तो प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें अपना रास्ता दिखा देता है। सबसे अच्छी बात थी, (अंबाती) रायडू, मैं, माही भाई और मुरली (विजय) एक ग्रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे।”

TRENDING NOW

रैना ने कहा, “माही भाई जब चेन्नई में रहते हैं तो वो लगभग दो चार घंटे तक बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन इस बार वो ना केवल बल्लेबाजी कर रहे थे बल्कि वह सुबह सुबह जिम भी कर रहे थे। उसके बाद शाम को तीन घंटे तक बल्लेबाजी करते थे।”