This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Anant-Radhika Pre Wedding: नहीं देखा होगा धोनी का ये अंदाज, ब्रावो के साथ खेला डांडिया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का तेज गेंदबाज दीपक चाहर की मौजूदगी में कैम्प शुरू हो चुका है. टीम के कप्तान धोनी जल्द ही कैम्प से जुड़ेंगे.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 3, 2024 10:43 AM IST

गुजरात के जामनगर में इस समय देशी-विदेशी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. मौका है अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट से होने वाला विवाह पूर्व समारोह. अनंत और राधिकी की शादी से पहले जामनगर में प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फिल्मी सितारों के अलावा क्रिकेट के सितारे भी शिरकत कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, ईशान किशन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई खिलाड़ी इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए जामनगर पहुंचे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी वाइफ साक्षी और डीजे ब्रावो के साथ डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी CSK कप्तान को डांडिया के टिप्स देते भी दिखाई पड़ रहे हैं. धोनी के ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं.
MS Dhoni, Sakshi and DJ Bravo dancing and playing Dandiya at the Pre-wedding of Anant Ambani.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 3, 2024
– This is beautiful…!!!! 👌pic.twitter.com/yu4mXupuW0
इससे पहले धोनी वाइफ साक्षी के साथ प्री-वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन शानदार ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे. धोनी ने सफेद शर्ट पर ब्लैक ग्लेजिंग ब्लेजर पहना हुआ था जबकि उनकी वाइफ ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. धोनी का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था.
Ambani's giving Dandiya class to MS Dhoni 🤣❤️pic.twitter.com/KXqo4Cj1i9
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) March 3, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ करेगी. IPL 2024 की तैयारियों के लिए CSK के कैम्प का आगाज हो चुका है जिससे अभी तेज गेंदबाज दीपक चाहर समेत कुछ खिलाड़ी ही जुड़े हैं. कप्तान धोनी जल्द ही कैम्प ज्वाइन करेंगे.
TRENDING NOW
MS Dhoni, wife Sakshi look stylish in black at Anant Ambani's pre wedding bash
— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/7dwmrjri8X#anantradhikaprewedding #Jamnagar pic.twitter.com/dn3jPmokEh