आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे एम एस धोनी
एक आईपीएल टीम 5 खिलाड़ियों को कर सकेगी रीटेन
कई दिनों से लाखों फैंस के जहन में ये सवाल उठ रहा था कि आखिर इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी के बाद क्या एम एस धोनी एक बार फिर पीली जर्सी में दिखाई देंगे? आखिरकार फैंस को इस सवाल का जवाब मिल ही गया है, एम एस धोनी साल 2018 में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बेहद ही अहम फैसला लिया गया कि सभी टीमें अपने 5-5 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकेंगी।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का अहम फैसला
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 3 टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ी, 2 विदेशी खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं। गवर्निंग काउंसिल के फैसले के साथ ही ये साफ हो गया कि अब एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे और इस टीम में रैना, अश्विन जैसे दिग्गजों की भी वापसी हो सकती है। विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर ब्रैंडम मैक्कलम और फाफ डु प्लेसी का नाम सबसे आगे है।
अब जब धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स में वापसी कर ही रहे हैं तो उनका कप्तान बनना भी तय हो गया है। आईपीएल के 10वें सीजन में पुणे सुपरजायंट्स ने धोनी को कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी के अलावा किसी और को कप्तान बना ही नहीं सकता, जिसकी वजह आईपीएल में उनका जबर्दस्त प्रदर्शन है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-won-an-ashes-test-for-the-first-time-in-113-years-after-being-bowled-out-for-under-150-in-their-2nd-innings-666683"][/link-to-post]
वैसे आपको बता दें कि गवर्निंग काउंसिल ने इसके अलावा और भी फैसले लिए। सभी फ्रेंचाइजी को अब 66 करोड़ की जगह 80 करोड़ खर्च करने की इजाजत होगी। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ियों का सैलरी कैप भी बढ़ा दिया गया है।
Also Read
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- VIDEO: वाइफ साक्षी के साथ IND vs NZ पहला T20 देखने स्टेडियम पहुंचे धोनी
- क्रिकेटे के बाद अब धोनी ने फिल्मी दुनिया में भी मारी धमाकेदार एंट्री, देखें VIDEO
- रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी
- रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी
COMMENTS