×

'श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एम एस धोनी को टीम में नहीं चुना जाए'

पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दी राय

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - November 8, 2017 9:19 PM IST

एम एस धोनी © Getty Images
एम एस धोनी © Getty Images

टी20 फॉर्मेट में एम एस धोनी की बल्लेबाजी पर हर तरफ से सवाल उठ रहे हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने टी20 टीम में उनकी जगह पर बयानबाजी की है, इसी लिस्ट में अब भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में सुझाव दिया कि श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्टर को टी20 सीरीज में धोनी की जगह किसी और खिलाड़ी को चुनना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने बयान दिया, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म हो चुकी है अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी जो कि काफी कमजोर टीम है। ऐसे में उसके खिलाफ टीम इंडिया के पास मौका है कि वो कुछ बदालव करें। द.अफ्रीका दौरे से पहले आपके पास मौका है कि आप श्रीलंका के खिलाफ किसी और खिलाड़ी को मौका दें, उसे जांचें। पिछले कुछ समय से धोनी के आंकड़े गिरे हैं। ‘

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/akash-chaudhary-claims-all-10-wickets-for-no-runs-in-a-local-t20-match-at-jaipur-658325″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का आगाज 20 दिसंबर से होगा और अभी टीम इंडिया का ऐलान हुआ नहीं है। वैसे आकाश चोपड़ा के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली ने भी धोनी का विकल्प तलाशने की बात कही है। हालांकि कप्तान विराट कोहली और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने धोनी का बचाव किया है। विराट कोहली के मुताबिक धोनी में बहुत दम है और नेहरा को लगता है कि धोनी साल 2020 में होने वाला वर्ल्ड टी20 भी खेल सकते हैं।