×

एम एस धोनी ही होंगे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान, टीम डायरेक्टर ने की पुष्टि

एक आईपीएल टीम 5 खिलाड़ियों को कर सकेगी रीटेन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 6, 2017 9:40 PM IST

एम एस धोनी बनेंगे चेन्नई के कप्तान © IANS
एम एस धोनी बनेंगे चेन्नई के कप्तान © IANS

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में धोनी की वापसी के बाद एक और बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि वो ही चेन्नी के कप्तान होंगे। वेबसाइट स्पोर्ट्स कीड़ा से खास बातचीत में चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने इसकी पुष्टि की। जॉर्ज ने वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि धोनी की वापसी से वो बेहद खुश हैं और धोनी ही टीम की कप्तानी करेंगे। जॉर्ज ने कहा, ‘ये स्वाभाविक है कि धोनी ही कप्तान होंगे और हम अपना दिमाग इसके आगे ले भी नहीं जा रहे हैं। हम धोनी की वापसी से बेहद खुश हैं।’

धोनी की वापसी कैसे तय हुई?
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 3 टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ी, 2 विदेशी खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं। गवर्निंग काउंसिल के फैसले के साथ ही ये साफ हो गया कि अब एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलेंगे और इस टीम में रैना, अश्विन जैसे दिग्गजों की भी वापसी हो सकती है। विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर ब्रैंडम मैक्कलम और फाफ डु प्लेसी का नाम सबसे आगे है।

धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड
8 सीजन तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले एम एस धोनी का आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है। धोनी ने 159 मैचों में 37.88 के औसत से कुल 3561 रन बनाए हैं। जिसमें धोनी ने 17 अर्धशतक भी जमाए हैं। धोनी का ये प्रदर्शन बेहद ही शानदार है क्योंकि वो छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और जब भी वो क्रीज पर कदम रखते है उस दौरान उन्हें कम गेंदें खेलने को मिलती हैं।

TRENDING NOW

कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड
एम एस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं। धोनी ने सीएसके के लिए 132 में से 79 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 60 से भी ज्यादा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है और वो हर बार प्लेऑफ में पहुंची है।