×

IPL 2021 से पहले जमकर अभ्यास करेंगे MS Dhoni, CSK ने बताया- कब, कहां मैदान पर दिखेंगे कैप्टन कूल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. आईपीएल में धोनी का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उनकी टीम के लिए भी वह सीजन बुरे सपने जैसा रहा, जो टूर्नामेंट के...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 4, 2021 10:44 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी और कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. आईपीएल में धोनी का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था और उनकी टीम के लिए भी वह सीजन बुरे सपने जैसा रहा, जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई. थाला (CSK में धोनी का एक नाम) इस बार कोई कमी छोड़ने के मूड में नहीं हैं और वह टूर्नमेंट की शुरुआत (IPL 2021) से पहले जमकर अभ्यास करना चाहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी इस बार सीएसके के अभ्यास सत्र के पहले ही दिन से भाग लेने वाले हैं. चेन्नई की टीम 11 मार्च से चेपॉक के मैदान पर अभ्यास सत्र की शुरुआत करेगी. धोनी इसके मुख्य आकर्षण होंगे.

सीएसके के एक टॉप लेवल के अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि इस सीजन के लिए भी खिलाड़ी एक कड़े बायो बबल में रहकर अभ्यास करेंगे. पिछले सीजन में सीएसके टीम को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. बायो बबल में रहने के बावजूद तब कई खिलाड़ी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही इस घातक वायरस का शिकार हो गए थे. इस चेन्नई इन चीजों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा सतर्क रहेगी. इस बार आईपीएल का नया सीजन बायो सिक्योर बबल में भारत में ही खेला जाएगा.

आईपीएल 2021 के लिए सीएसके की टीम ने 7 नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. उसने इस बार के ऑक्शन से 6 खिलाड़ी खरीदे, जबकि रॉबिन उथप्पा के रूप में एक खिलाड़ी को ट्रेड विंडो से अपने खेमे में किया. ऑक्शन के जरिए उसने मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, सी. हरि निशांत, के. भगत वर्मा और एम. हरिशंकर रेड्डी को अपनी टीम में खरीदा है.

पिछले सीजन में सीएसके की टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. इस बार वह फिर से चीजों को बदलकर दिखाना चाहेगी. पिछले सीजन धोनी भी रनों की खोज में संघर्ष करते दिखे थे और वह अपने कम हुए स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों के निशाने पर खूब रहे थे. इस बार यह देखना भी दिलचस्प होगा कि धोनी इस सीजन किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

IPL 2021 के लिए यह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम:

TRENDING NOW

एमएस धोनी (कप्तान & WK), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन. जगदीशन, करण शर्मा, लुंगी गिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर. साईकिशोर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, सी. हरि निशांत, के. भगत वर्मा और एम. हरिशंकर रेड्डी.