×

साउथ के इस एक्टर की जबरा फैन हैं साक्षी धोनी, कहा- सारी फिल्में देखी है

महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्‍नी साक्षी धोनी बतौर फिल्‍म प्रोड्यूसर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 25, 2023 7:19 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी फिल्म प्रोड्यूसर के रुप में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं. लेस्ट गेट मैरिड उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है, सोशल मीडिया पर इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया जा रहा है. इस बीच साक्षी धोनी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें साक्षी साउथ के पसंदीदा अभिनेता का नाम ले रही हैं.

अल्लु अर्जुन की जबरा फैन हैं साक्षी

साक्षी धोनी अपनी फिल्म से जुड़े इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए कहतीं हैं कि पुष्पा एक्टर अल्लु अर्जुन उनके पसंदीदा अभिनेता है. साक्षी से सवाल पूछा जाता है कि क्या उन्होंने कोई तेलुगू फिल्म देखी है, जिसके जवाब में वह कहती हैं कि मैने अल्‍लू अर्जुन की सारी फिल्‍में देखी हैं. साक्षी ने कहा कि तब नेटफ्ल‍िक्‍स या हॉटस्‍टार नहीं थे, तब सिर्फ यूट्यूब और उस पर गोल्‍डमाइन प्रोडक्‍शन का चैनल था, जहां तेलुगू फिल्‍मों का हिंदी डब में दिखाया जाता था. मैं वहां अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍में देखते हुए बड़ी हुई हूं.

धोनी प्रोडक्शन की पहली फिल्म जल्द होगी रिलीज

धोनी प्रोडक्‍शन की पहली फिल्‍म ‘लेट्स गेट मैरिड’ जल्‍द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस तमिल फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म लेट्स गेट मैरिड में धोनी कैमियो करते दिख सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी मेकर्स ने औपचारिक ऐलान नहीं किया है