'सिक्सर किंग' युवराज बोले- विश्व कप में धोनी की मौजूदगी होगी अहम
फॉर्म को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है
अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्व कप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी अहम है।
पढ़ें: ऑकलैंड टी-20 जीत के बाद खलील बोले- अब हम सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे
युवी के मुताबिक धोनी मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए ‘मार्गदर्शक’ हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है।
वर्ष 2011 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट ज्ञान शानदार है। और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है। वह शानदार कप्तान रहे हैं। वह युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं।’
पढ़ें: टीम इंडिया की न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 मैच जीतने पर हो रही प्रशंसा
वर्ष 2007 में विश्व टी20 के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’
‘धोनी से पूछें कि वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे’
धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आपको धोनी से पूछना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।’
‘आईपीएल में रोहित के उपर से दबाव कम करने की कोशिश करूंगा’
युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं मध्यक्रम में योगदान दे सकता हूं तो इससे उससे (रोहित) पर से कुछ दबाव कम हो जाएगा और वह पारी का आगाज करते हुए अपना नैसर्गिक खेल खेल सकते हैं। हम देखेंगे कि संयोजन कैसा रहता है।’
(इनपुट-भाषा)