×

टीम इंडिया की न्‍यूजीलैंड में पहली बार टी-20 मैच जीतने पर हो रही प्रशंसा

भारत ने दूसरे टी-20 में न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 8, 2019 6:12 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार न्‍यूजीलैंड को उसी के घर में मात दी है। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने शुक्रवार को न्‍यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में 7 विकेट से पराजित कर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

पढ़ें: ‘न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज हार से निराश नहीं, हमने सबक सीखे’

भारत की इस जीत की सोशल मीडिया टिवटर पर जमकर तारीफ हो रही है।

पढ़ें: वेलिंगटन टी20 के प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल था: केन विलियमसन

न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने सात गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 162 रन बनाए। भारत की ओर से कप्‍तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 50 रन बनाए जबकि रिषभ पंत ने 28 गेंदों पर 40 रन की नाबाद पारी खेली। शिखर धवन 30 रन बनाकर आउट हुए।

TRENDING NOW

क्रुणाल पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया।