×

'कई युवा उम्मीदवार हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी आज भी बॉस हैं'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बॉर्डर ने कहा कि विश्व कप में टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की जरूरत पड़ेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 21, 2019 4:11 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारत की पहली बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के विश्व कप 2019 में खेलने की संभावना पर पूर्व क्रिकेटर एलेन बॉर्डर ने सहमति जताई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि कई युवा उम्मीदवारों को होते हुए भी धोनी बॉस हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बॉर्डर ने कहा, “वो शुरुआत में थोड़े धीमे रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से सीरीज खत्म की। वो दिग्गज खिलाड़ी है और उसने ये दिखाया है कि उसके पास अब भी क्षमता है। विश्व कप में उसका अनुभव अतुलनीय होगा। उसके आसपास कई युवा उम्मीदवार हैं लेकिन वो अब भी ये दिखाता है कि वो ही बॉस है।”

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या, केएल राहुल पर लगे बैन से असहमत हैं एलेन बॉर्डर

वनडे से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पहली टेस्ट सीरीज जीत इतिहास रचा। इस पर बॉर्डर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पक्ष से आप कई बहानें ढूंढ सकते हैं लेकिन सच ये है कि भारत ने बेहतर खेला। मेरे लिए सबसे दिलचस्प बात ये रही है भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाजी से मात जी, जो कि नया है। भारत एक बहुत अच्छी टीम है। चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट सीरीज शानदार रही और बाकी बल्लेबाजों ने भी उसका साथ दिया। जहां तेज गेंदबाजी की बात आती है, खासतौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अतिरिक्त प्रदर्शन किया।”

कोहली के हाथों में सुरक्षित है टेस्ट क्रिकेट

एलेन बॉर्डर ने इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए टी20 क्रिकेट में आई क्रांति की सराहना की, हालांकि इससे उन्हें टेस्टस क्रिकेट की थोड़ी चिंता जरूर होती थी लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की वजह से, अब वो दूर हो गई।

ये भी पढ़ें: ‘नए प्रतिशोध के साथ वापस आ गए हैं पुराने महेंद्र सिंह धोनी’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “टेस्ट क्रिकेट को बेचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली टेस्ट के लिए सही है। वो युवा भारत का हिस्सा है और अब भी इस खेल से प्यार करता है। वो टी20 क्रिकेट में अच्छा है और खेल के इतिहास को भी समझता है। वो इतिहास में अपनी जगह चाहता है और तेंदुलकर, गावस्कर और लारा के बराबर आना चाहता है। जब तक वो है, टेस्ट क्रिकेटर सुरक्षित हाथों में है लेकिन मुझे अगली पीढ़ी की फिक्र है।”