×

'जब वो अच्छा करता है, तो लगता है जैसे मेरे अपने बेटे ने प्रदर्शन किया है': हार्दिक पांड्या के कमबैक पर बोले एमएसके प्रसाद

आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के शानदार कमबैक किया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 6, 2022 7:34 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की शुरुआत से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों के सामने आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका था लेकिन इन सभी से हटकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सामने खुद को एक बार फिर सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रमुख ऑलराउंडर साबित करने की चुनौती थी, जिस पर वो पूरी तरह से खरे उतरे.

आईपीएल 2022 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के शानदार कमबैक से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं पूर्व भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद. याद दिला दें कि साल 2016 में भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त प्रसाद ने पांड्या को राष्ट्रीय टीम में लाने में अहम भूमिका निभाई थी.

प्रसाद ने एक YouTube शो में क्रिकेट इतिहासकार और प्रसारक बोरिया मजूमदार से कहा, “जब भी वो अच्छा करता है, मुझे गर्व महसूस होता है और मुझे ऐसा लगता है कि मेरे अपने बेटे ने ऐसा कुछ किया है. महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद एक महान ऑलराउंडर को ढूंढना बहुत मुश्किल था, लेकिन कोई ऐसा खिलाड़ी जिसके पास कौशल हो.”

उन्होंने कहा, “इस लड़के की खूबी ये है कि उसके बेसिक्स काफी मजबूत हैं. उसके गेंदबाजी के बेसिक्स, बल्लेबाजी के बेसिक्स, फील्डिंग के बेसिक्स – सब कुछ बहुत मजबूत है. उसे केवल ये समझने की जरूरत है कि उसे अपने दिमाग को अच्छी तरह से रखना है और मुझे यकीन है कि वो एक अद्भुत ऑलराउंडर के रूप में विकसित होगा.”

पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक की लीडरशिप क्षमता पर उन्होंने कहा, “अब जब वो पहले वाला हार्दिक नहीं है. अब वो शादीशुदा है, और उसे गुजरात टाइटंस के साथ एक अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. मुझे यकीन है कि ये निश्चित रूप से उसकी, टाइटन्स और भारतीय क्रिकेट की मदद करने वाला है.”

TRENDING NOW

पूर्व चयनकर्ता ने कहा, “जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में नेतृत्व किया – क्योंकि मैं वहां मैदान पर था – वो बहुत शांत, शांत था और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों को रोटेट किया और फील्ड को सेट किया, सब कुछ सही था. यहां तक ​​कि जब विकेट लिए गए, तब भी उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और मुझे वो रवैया पसंद है.”