×

मुख्‍य चयनकर्ता बोले, केएल राहुल की खराब फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय

केएल राहुल इंग्‍लैंड लायन्स के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में कप्‍तानी कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 10, 2019 2:38 PM IST

बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके चलते चयनकर्ता भी चिंतित हैं। मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने कहा कि राहुल बेहद अच्‍छे खिलाड़ी हैं। इतने अच्‍छे खिलाड़ी को टीम से बाहर रख पाना आसान नहीं है।

एमएसके प्रसाद ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, “केएल राहुल की फॉर्म इस वक्‍त हमारे लिए चिंता का विषय है। वो बेहद शानदार खिलाड़ी है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वो कम बैक के लिए काफी मेहनत कर रहा है। हमने उन्‍हें इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ इंडिया ए (India A vs England Lions) स्‍क्‍वाड में जगह दी हैै ताकि वो कुछ समय मैदान पर बिता सकें।”

पढ़ें: आउट होने के बाद मैदान से बाहर गए बेन स्टोक्स को अंपायर ने वापस बुलाया

इंग्‍लैंड लायन्‍स के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए राहुल को इंडिया ए टीम की कप्‍तानी भी दी गई है। पहली पारी के दौरान राहुल ने 89 रन बनाए, जिसकी मदद से इंडिया ए की टीम 540/6 तक पहुंच सकी।

पढ़ें: श्रीलंका के कोच चंदिका हथरुसिंगा की सलेक्शन पैनल से छुट्टी

TRENDING NOW

केएल राहुल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्‍सा थे। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। दोनों को बीच दौरे पर से ही वापस बुला लिया गया। हालांकि दोनों पर लगा प्रतिबंध बाद में हटा लिया गया था। जिसके बाद राहुल को इंडिया ए टीम और पांड्या को न्‍यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह दी गई थी।