Advertisement
जसप्रीत बुमराह पर टिप्पणी के बाद मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर रज्जाक को किया ट्रोल
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं.
पूर्व पाक ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक द्वारा जसप्रीत बुमराह को बच्चा गेंदबाज कहने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मामले में एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से रज्जाक को इसपर करारा जवाब दिया गया. इस मामले में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रज्जाक के साथ चुटकी ली.
जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. आज बुमराह का बर्थडे भी है. फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जसप्रीत बुमराह की फोटो शेयर की. फोटो के साथ लिखा गया, "बच्चा गेंदबाज से लेकर विश्व के बल्लेबाजों को छकाने वाला."
From a ‘baby bowler’ to a world-beater #BoomBoozled #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/aIj447ucpc
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 6, 2019
जसप्रीत बुमराह इस वक्त वनडे में नंबर-1 गेंदबाज हैं. इस समय वे पीठ की चोट से पीड़ित हैं. रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान के दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता."
उन्होंने कहा, "मैं ग्लैन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के खिलाफ खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने बच्चे होते और मैं उन पर आसानी से काबू पा आक्रमण करता."
COMMENTS