×

MI VS SRH: पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस से हुई बड़ी गलती, अभिषेक और हेड का कैच छोड़ा

दीपक चाहर के पहले ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा और ओवर की चौथी बॉल पर ट्रैविस हेड का कैच छूटा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 17, 2025 8:06 PM IST

Two drop catch in the first over: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, मगर पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस की टीम ने बड़ा मौका गंवाया और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड का कैच टपका दिया.

दीपक चाहर के पहले ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा और ओवर की चौथी बॉल पर ट्रैविस हेड का कैच छूटा. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी आक्रामक जोड़ी में गिनी जाती है, मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले ओवर में इन दोनों का कैच छोड़कर बड़ी गलती की है.

पहली बॉल पर विल जैक्स ने छोड़ा कैच

ओवर की पहली बॉल पर अभिषेक शर्मा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, मिडिल स्टंप की लाइन में आई लेंथ गेंद बल्ले में लगने के बाद स्लिप में गई जहां विल जैक्स ने दाईं ओर छलांग लगाई, मगर गेंद उनके हाथों के बीच से निकल गई. कैच छूटने के बाद दीपक चाहर काफी नाराज नजर आए.

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्टार खिलाड़ी की वापसी तय, चार नए प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

चौथी बॉल पर कर्ण शर्मा ने की गलती

वहीं इसके बाद मुंबई इंडियंस ने एक और मौका गंवाया, ओवर की चौथी बॉल जो मिडिल और लेग में गुड लेंथ थी, उसे ट्रैविस हेड ने मिड विकेट पर खेला. यह गेंद फील्डर कर्ण शर्मा के आगे गिरी. कर्ण ने समय से पहले ही घुटना टेक दिया जिसके चलते गेंद तक पहुंच नहीं पाए.

TRENDING NOW

अभिषेक- हेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले ओवर में मिले जीवनदान का फायदा उठाया और अर्धशतकीय साझेदारी की.