×

कैच छोड़ना नहीं..., हार्दिक पंड्या ने किसे बताया हार का जिम्मेदार, कहा यह अपराध...

दर्शक इसी तरह का मुकाबला देखना चाहते हैं. जिसमें आखिरी गेंद तक रोमांच रहे. आखिरी गेंद तक विजेता कौन होगा यह तय न हो पाए. दोनों टीमें गलती करें और दोनों को ही उसे सुधारने का मौका मिले. और मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में ऐसा ही हुआ. गुजरात टाइटंस...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 7, 2025 9:46 AM IST

दर्शक इसी तरह का मुकाबला देखना चाहते हैं. जिसमें आखिरी गेंद तक रोमांच रहे. आखिरी गेंद तक विजेता कौन होगा यह तय न हो पाए. दोनों टीमें गलती करें और दोनों को ही उसे सुधारने का मौका मिले. और मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मैच में ऐसा ही हुआ. गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने माना कि उनकी टीम ने मौका गंवाया. हार्दिक कैच छोड़ने से ज्यादा तीन नो-बॉल, दो जो उन्होंने फेंकी और एक जो दीपक चाहर ने आखिरी ओवर में फेंकी- असल में भारी पड़ी. उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में नो-बॉल एक अपराध है. और इसी वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा.

हार्दिक पंड्या ने गुजरात की पारी के 8वें ओवर में दो नो बॉल फेंकी. इस ओर में कुल 18 रन बने. वहीं आखिरी ओवर (19) में गुजरात को 15 रन बनाने थे. गुजरात को 14 रन बचाने थे. और इस ओवर में दीपक चाहर ने एक नो बॉल फेंकी. जो वर्षा बाधित इस मैच में बहुत अहम साबित हुआ. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस की तीन विकेट से जीत के बाद कहा, ‘कैच से हमें नुकसान नहीं हुआ. हम उसे लेकर काफी स्पष्ट हैं. पक्के तौर पर नो-बॉल का हमें खमियाजा भुगतना पड़ा. मेरी नो-बॉल और यहां तक कि आखिरी ओवर की नो-बॉल का हमें बहुत नुकसान हुआ.’

हार्दिक ने कहा, ‘यह मेरी नजर में बेशक, एक अपराध है. और ज्यादातर बार ऐसा होता है कि यह आपको नुकसान पहुंचाता है. और इसमें हमें नुकसान पहुंचाया. लेकिन इस बीच, मैं बहुत खुश हूं कि हमारे खिलाड़ियों ने अपना 120 फीसदी दिया और यह पक्का किया कि हम मैच में बने रहें और हार नहीं मानें.’

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मुंबई ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए. विल जैक्स ने हाफ सेंचुरी लगाई. मुंबई ने आखिरी 9.3 ओवरों में 58 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए. लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उसे मैच में वापसी करवाई. बारिश की वजह से मैदान गीला रहा लेकिन गेंदबाज लगातार कोशिश करते रहे. और हार्दिक ने इसकी तारीफ भी की.

हार्दिक ने कहा, ‘यह 150 रन का विकेट नहीं था. मुझे लगता है कि इस विकेट पर 175 रन बनने चाहिए थे. हमने बल्लेबाजी में 20-25 रन कम बनाए. और अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते तो 30 रन और बनाते. लेकिन मुझे लगता है कि श्रेय गेंदबाजों को जाना चाहिए. वे लगातार प्रयास करते रहे और सही एरिया में गेंदबाजी की.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में मैदान गीला नहीं था. इसके बाद पूरी पारी में मैदान गीला रहा और गेंद भी गीली होती रही. मुझे नहीं पता कि इससे हमें क्या फायदा हुआ. लेकिन हां, इससे मुश्किल जरूर हुई. बारिश आती रही. मैच रुकना, शुरू होना. शुरू होना और रुकना… यह कभी अच्छा नहीं होता. लेकिन मैच चलता रहता है.’