×

'मैंने कभी Rohit Sharma को गुस्‍से में नहीं देखा', MI के स्पिनर ने बताई हिटमैन की खूबी

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब जिता चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 23, 2021 1:06 PM IST

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्पिनर जयंत यादव (Jayant Yadav) ने टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ की. जयंत का कहना है कि उन्‍होंने कभी रोहित को गुस्‍से में नहीं देखा. वो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में शांत रहते हुए टीम को आगे लेकर जाते हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस ने साल 2013 में पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी रोहित ने मुंबई फ्रेंचाइजी को विजयी बनाया.

जयंत यादव (Jayant Yadav) ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कहा, “खेल को पढ़ने के मामले में रोहित शर्मा को महारथ हासिल है. ये उनके अंदर पहले से है. उन्‍हें पहले से ही ये पता होता है कि आगे आने वाले ओवरों में क्‍या हो सकता है.”

“रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक अच्‍छे सूचना देने वाले खिलाड़ी भी हैं. वो खिलाड़ी को पहले ही बता देते हैं कि उनसे क्‍या उम्‍मीद की जा रही है. साथ ही अगर वो अगले मैच में खेलेंगे तो उनका प्रयोग कैसे किया जा सकता है.”

जयंत यादव (Jayant Yadav) ने आगे कहा, “समय पर सूचना देने और मैच को पहले ही पढ़ लेने की काबिलियत उन्‍हें बड़ा कप्‍तान बनाती है. मैंने कभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को गुस्‍से में नहीं देखा. चाहे परिस्थिति जैसी भी हो वो मैदान पर शांत दिखते हैं. यही चीज उन्‍हें एक अच्‍छा खिलाड़ी और कप्‍तान बनाती है.”

TRENDING NOW

आईपीएल 2021 में कोरोना वायरस के चलते इस साल केवल 29 मैच ही हो पाए हैं. माना जा रहा है कि सितंबर-अक्‍टूबर में बाकी बचे मैचो का आयोजन हो सकता है. बीसीसीआई यूएई या फिर इंग्‍लैंड में इन मैचों को आयोजित कर सकता है.