×

IPL 2023: आखिरी बॉल पर जीती मुंबई इंडियंस, अंतिम ओवर के हर गेंद पर पलटती रही बाजी

आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए पांच रन बनाने थे, मगर एनरिच नोर्जे के इस ओवर में पांच रन बनाने में मुंबई के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 12, 2023 12:03 AM IST

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में हराकर आईपीएल 2023 की पहली जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच के आखिरी ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए पांच रन बनाने थे, मगर एनरिच नोर्जे के इस ओवर में पांच रन बनाने में मुंबई के बल्लेबाजों के पसीने छूट गए.

आखिरी ओवर का रोमांच:

पहली बॉल- यॉर्कर लेंथ की गेंद जो लगभग 143 kmh की गति से मिडिल स्टंप पर आई थी, कैमरन ग्रीन ने लांग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर एक रन बनाया.

दूसरी बॉल- फुलर लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ा कर टिम डेविड मारना चाहते थे, मगर वह कनेक्ट नहीं कर पाए. मुकेश कुमार ने आसान कैच छोड़ दिया. इस गेंद पर रन नहीं आया.

तीसरी बॉल- यॉर्कर लेंथ की गेंद लेग स्टंप पर थी, इसे बल्लेबाज टिम डेविड ने फ्लिक करने का प्रयास किया. गेंद विकेटकीपर के पास गई. अंपायर ने इसे वाइड करार दिया, दिल्ली के कप्तान ने इसे रिव्यू किया और यह गेंद वाइड नहीं थी. इस गेंद पर भी रन नहीं आया

चौथी बॉल- फुलर लेंथ की गेंद जो ऑफ़ स्टंप के बाहर थी, उसे टिम डेविड ने डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में ड्राइव कर एक रन लिया.

अब आखिरी दो गेंद पर तीन रन की जरुरत थी…

पांचवीं बॉल- मिड विकेट की दिशा में यॉर्कर लेंथ गेंद को खेल कर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया.

आखिरी बॉल पर जीत के लिए दो रन बनाने थे, सुपर ओवर होने की संभावना बन रही थी…

TRENDING NOW

छठी बॉल- टिम डेविड ने लांग ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेल कर तेज़ी से भाग कर दो रन लेने का प्रयास किया. लांग ऑफ़ के फ़ील्डर डेविड वॉर्नर ने विकेटकीपर के पास गेंद को फेंका लेकिन काफ़ी ऊंचा थ्रो था, जिससे बल्लेबाज ने आसानी ने दो रन बना लिए और इस तरह मुंबई इंडियंस ने आखिरी बॉल पर मुकाबले को जीत लिया. अगर यह थ्रो सही होता तो मुकाबले में ट्विस्ट आ सकता था.