×

मुरली विजय ने रिटायरमेंट का किया ऐलान, 2018 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

वह पांच साल से टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार कर रहे थे और इसी महीने उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे, वह भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 30, 2023 3:26 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मुरली विजय ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के लिए पर्थ टेस्ट में खेला था और तमिलनाडु के लिए उनकी आखिरी प्रथम श्रेणी पारी दिसम्बर 2019 में रणजी ट्रॉफी मैच में थी. वह पांच साल से टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार कर रहे थे और इसी महीने उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए थे, वह भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं.

मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने करियर की जर्नी का जिक्र किया है.

TRENDING NOW

मुरली विजय ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच खेला था. भारत के लिए मुरली विजय ने 61 टेस्टों में 38.29 के औसत से 3982 रन बनाये हैं जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वह 2014 के इंग्लैंड टेस्ट दौरे के शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने 17 वनडे और नौ टी20 खेले जिसमें क्रमश: 339 और 169 रन बनाये. अपने प्रथम श्रेणी करियर में विजय ने 135 मैच खेले और 9205 रन बनाये जिसमें 25 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं.