×

मुशीर खान के नाम बड़ी उपलब्धि, रणजी ट्रॉफी फाइनल में सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Musheer Khan century: रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ दूसरी पारी में मुशीर खान ने 136 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 12, 2024 4:42 PM IST

मुंबई. मुंबई के युवा बल्लेबाज और सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ दिया है. मुंबई की दूसरी पारी में मुशीर खान ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने सचिन के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

मुशीर खान रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक जड़ने वाले मुंबई के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 19 साल 14 दिन में यह कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 1994-95 सीजन में 22वें जन्मदिन से एक महीने पहले यह कारनामा किया था. सचिन ने पंजाब के खिलाफ शतक जड़ा था. मुशीर खान ने जब यह रिकॉर्ड तोड़ा, उस समय सचिन तेंदुलकर स्टैंड में मौजूद थे.

मुशीर खान ने खेली 136 रन की पारी

रणजी ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में मुशीर खान ने 136 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 326 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने विदर्भ के खिलाफ विशाल बढ़त हासिल कर ली है. मुंबई की कुल बढ़त 500 रन के पार हो गई है. मुशीर खान के अलावा श्रेयस अय्यर ने 95 रन और अजिंक्य रहाणे ने 73 रन की पारी खेली. अय्यर और रहाणे भी लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे हैं.

रणजी ट्रॉफी फाइनल देखने पहुंचे सचिन और रोहित

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला देखने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पहुंचे हैं, बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

मुशीर ने बड़ौदा के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक

अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद से मुशीर खान लगातार रन बना रहे हैं. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में बड़ौदा के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 203 रन बनाए थे.