×

BAN vs SL: मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, बांग्लादेश की ओर से ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

मुशफिकुर रहीम ने साल 2005 में बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में डेब्यू किया था और उनके नाम इस फॉर्मेट में 7 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 18, 2022 12:51 PM IST

मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच चटगांव में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट के चौथे दिन मुशफिकुर रहीम ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है। मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 81वें टेस्ट मैच की 149वीं पारी में ये बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

मुशफिकुर रहीम ने साल 2005 में बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में डेब्यू किया था और उनके नाम इस फॉर्मेट में 7 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं। बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तमीम इकबाल और वो टेस्ट में 5 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 19 रन दूर हैं जोकि श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में 133 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस मामलें में तीसरे नंबर शाकिब अल हसन है जिन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 4029 रन बनाए हैं।

रहीम ने बांग्लादेश की टेस्ट टीम में लोअर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर का आगाज किया था और शुरुआती 1000 रन पूरे करने के लिए 17 टेस्ट मैच का समय लिया। इसके बाद टीम में तरक्की की सीढ़िया चढ़ते हुए 2011 में कप्तान का भार संभाला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

TRENDING NOW

मुशफिकुर ने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टेस्ट में 3515 रन बनाए हैं और उनकी जगह टीम में विकेटकीपर की भूमिका लिटन दास संभाल रहे हैं। वनडे में भी रहीम बांग्लादेश की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 233 मैचों में 36.79 की औसत से 6697 रन बनाए हैं। इस मामलें में तमीम इकबाल (7826) पहले नंबर पर जबकि शाकिब अल हसन (6755) दूसरे पायदान पर हैं।