×

'एक और करीबी मैच में हार के दर्द का सामना नहीं करना चाहता था'

भारत ने टी20 विश्व कप 2016 में बांग्लादेश को करीबी मैच में एक रन से हराया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Nov 04, 2019, 02:47 PM (IST)
Edited: Nov 04, 2019, 02:47 PM (IST)

करीबी टी20 मैचों में हार के दर्द का सामना जितना मुशफिकुर रहीम ने किया है उतना किसी ने नहीं किया और बांग्लादेश का ये पूर्व कप्तान ‘पिछले मुश्किल दो हफ्तों’ को भुलाने के लिए क्रिकेट के मैच जीतने के लिए प्रतिबद्ध था।

बैंगलुरू में 2016 में विश्व टी20 मुकाबले में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की एक रन की हार के दौरान टीम में शामिल रहे रहीम ने रविवार को दिल्ली में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर मेहमान टीम को जीत दिलाई जो 149 रन के लक्ष्य का सामना कर रही थी।

भारत पर बांग्लादेश की टी20 में पहली जीत के बाद रहीम ने कहा, ‘‘हमने भारत के खिलाफ काफी करीबी मैच खेले इसलिए हमने खुद से वादा किया कि अगली बार हमें खेल में इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ेगा तो हम हारना नहीं चाहेंगे।’’

कृष्णप्पा गौतम ने एक ओवर में जड़े तीन छक्के; दिनेश कार्तिक ने लिया शानदार कैच

रहीम ने कहा कि पिछले दो हफ्ते उनके 15 साल के करियर का सबसे मुश्किल समय रहा। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश से रवाना होने से पहले मैंने कहा कि अगर हम कुछ मैच जीत लेंगे तो सब कुछ पटरी पर आ सकता है। हमने ऐसा ही किया और हम इस फार्म को जारी रखने का प्रयास करेंगे।’’

रहीम ने कहा, ‘‘हमने भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों से काफी कुछ सीखा और अंतिम ओवर तक गए। इस पर चर्चा की कि हम इस स्थिति से कैसे पार पा सकते हैं। मैं रियाद (महमूदुल्लाह) से कह रहा था कि बड़े शॉट खेलने की जगह एक और दो रन लेकर मैच जीतते हैं। मुझे लगता है कि इस मैच और इस पूरी सीरीज में हमारे पास गंवाने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए ये हमें अपनी क्षमता के अनुसार निडर हो कर क्रिकेट खेलने की स्वतंत्रता देता है।’’

‘DRS जैसी चीजों को समझने के लिए रिषभ पंत को समय देने की जरूरत’

TRENDING NOW

रहीम ने इसे बांग्लादेश क्रिकेट के लिए शानदार लम्हा करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ये बांग्लादेश के लिए शानदार लम्हा है। इससे पहले हमने टी20 फॉर्मेट में उनके खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी। हम अपने कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रहे थे लेकिन युवा खिलाड़ी जिस तरह एकजुट होकर खेले और गेंदबाजों ने इस विकेट पर जिस तरह की गेंदबाजी की, वह शानदार था।’’