×

होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम : मोहम्मद सिराज

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट में चार विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 15, 2021 10:18 AM IST

भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का कहना है कि विकेट लेने के बाद होठों पर ऊंगली लेकर जश्न मनाने के उनके अंदाज के पीछे आलोचकों को मुंह बंद रखने का पैगाम छिपा है।

सिराज ने लॉडर्स पर अपने पहले टेस्ट में चार विकेट लिए। जब उनसे पूछा गया कि वो हर विकेट के बाद मुंह पर ऊंगली क्यों रखते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ये आलोचकों के लिए हैं जो मेरे बारे में बहुत कुछ बोलते आए हैं। मसलन मैं ये नहीं कर सकता या वो नहीं कर सकता तो अब मेरी गेंद उन्हें जवाब देंगी। ये जश्न का मेरा नया अंदाज है।’’

सिराज ने कहा कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के सुझाव की मदद से वो लॉर्ड्स के मशहूर स्लॉप का फायदा उठाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा, “उन्होंने (कप्तान कोहली) ने बताया कि कौन सा कोण मेरी गेंदबाजी को सूट करेगा।”

दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दर्शक दीर्घा से बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पर बोतल का कॉर्क फेंका गया लेकिन सिराज ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैने नहीं देखा कि क्या हुआ लेकिन दर्शकों ने कोई अपशब्द नहीं कहे।’’

TRENDING NOW

सिराज ने कहा कि वो लगातार अच्छी गेंदबाजी पर जोर दे रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘मैने जब पहली बार रणजी ट्रॉफी खेला तो भी मेरा यही लक्ष्य था। मैं ज्यादा प्रयोग की रणनीति नहीं अपनाता क्योंकि इससे मेरी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है।’’