×

LPL 2020: लंका प्रीमियर लीग का स्पॉन्सर बना माइ11सर्कल

श्रीलंका में शुरू होने जा रही टी20 लीग का स्पॉन्सर भारतीय मोबाइल फैंटेसी ऐप माइ11सर्कल बनी है. सौरव गांगुली जिसके ब्रांड एम्बेसडर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2020 9:08 PM IST

26 नवंबर से शुरू होने जा रही श्रीलंका की टी20 प्रीमियर लीग (LPL 2020) को टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. भारत की फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ऐप माइ11सर्कल (My 11 Circle) इस लीग का टाइटल स्पॉन्सर बना है. 3 सप्ताह तक चलने वाली इस लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. माइ11सर्किल के ब्रांड एम्बेसडर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हैं.

बता दें एलपीएल का यह पहला टूर्नामेंट है, जिसमें 5 टीमें हिस्सा ले रही है. यह लीग इस बार कुल 15 दिन ही खेली जाएगी, जिसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच पलेकल इंटनेशनल स्टेडियम और महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. इस लीग की शुरुआत 26 नवंबर को होगी, जबकि इसका फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा.

TRENDING NOW

इस लीग में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान समेत कुल 3 भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. पठान (कैंडी टस्कर्स) के अलावा यहां मनविंदर बिसला (कोलंबो किंग्स) और मनप्रीत गोनी (कोलंबो किंग्स) भी खेलते दिखेंगे. भारती खिलाड़ियों के अलावा यहां यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल, शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज आदि खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे.