विस्फोटक ओपनर कैमरन डेलपोर्ट के 45 गेंदों पर खेली गई 84 रन की तेजतर्रार पारी के दम पर पार्ल रॉक्स ने मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) के तहत खेले गए मुकाबले में नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।
नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स की ओर से रखे गए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाल रॉक्स टीम ने 15.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। उसकी ओर से डेलपोर्ट ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
पढ़ें: पर्थ टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है वापसी
जाइंट्स की ओर से सिसांदा मागाला ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।
इससे पहले नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 129 रन बनाए। जाइंट्स की ओर से रुडी सेकेंड ने सबसे अधिक 37 रन की पारी खेली। क्रिस मॉरिस 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
ओपनर जेसन रॉय ने 16 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली जबकि जेटी स्मट्स ने 10 गेंदों पर 11 रन बनाए। पार्ल रॉक्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बाद रोहित शर्मा और आर अश्विन भी हुए चोटिल
इस जीत से पार्ल रॉक्स को पूरे पांच अंक मिले। 10 मैचों से 22 अंक लेकर पार्ल रॉक्स की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि जाइंट्स टीम 10 मैचों से 21 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।