×

नसीम शाह ने खुद बताया पहले से पता था बॉलर का प्लान, उथप्पा भी हुए फारुखी से हैरान

नसीम शाह ने कहा कि उन्हें पहले इस बात का अंदाज था कि फारुखी यॉर्कर फेंकने की कोशिश करेंगे। और ऐसा ही हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 8, 2022 11:33 AM IST

शारजाह: बुधवार को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। शारजाह में हुए इस मैच में इसमें पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। ऐसे वक्त पर तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

मैच के बाद 19 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने यह कमाल किया। नसीम ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे इस बात का अंदाजा था कि वह आगे यॉर्कर ट्राय करेंगे और ईश्वर का शुक्र है कि मैंने इस पर शॉट लगा दिए।’

नसीम ने ईश्वर का धन्यवाद दिया। कमाल की बात यह है कि नसीम ने ये दोनों शॉट अपने नहीं बल्कि नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे और दूसरे छोर पर खड़े मोहम्मद हसनैन के बल्ले से लगाए। नसीम ने कहा, ‘मैंने हसनैन से कहा कि मेरा बैट अच्छा नहीं है जरा अपना बैट देना।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं कर सकता हूं। ऐसे ही वक्त पर जब टीम को जरूरत हो और आप हिट कर दें तो अच्छा रहता है। मुझे पता था कि वह यॉर्कर की कोशिश करेंगे और मैं इसके लिए तैयार था।’

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी फजल फारूखी की रणनीति से हैरान नजर आए। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘मुझे हैरानी हुई कि आखिर उन्होंने स्लोअर गेंद क्यों नहीं फेंकी।’

TRENDING NOW

इस बात का जवाब शायद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने मैच प्रजेंटेशन में दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने फारुखी से कहा था कि या तो यॉर्कर के लिए जाओ या स्लोअर बाउंसर के लिए। उन्होंने यॉर्कर फेंकने का फैसला किया।’