अभ्यास मैच : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन के आगे पाकिस्तान ए टीम बेदम
चार दिवसीय अभ्या मैच के पहले दिन पाकिस्तान ए टीम ने 6 विकेट परर 247 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नेथन लियोन (87/5) की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान ए टीम ने चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 247 रन बनाए।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जारी खेल के पहले दिन की समाप्ति पर पाकिस्तान ए टीम की ओर से आबिद अली 83 और मोहम्मद रिजवान 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ए टीम के कप्तान असद शफीक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाक टीम का पहला विकेट 24 के कुल स्कोर पर गिर गया था। ओपनर शान मसूद को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराकर लियोन ने पाक को शुरुआती झटका दिया।
इसके बाद समी असलम और आबिद अली ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट पर 82 रन की साझेदारी की। समी असलम ने 113 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। उन्हें लियोन की गेंद पर पेन ने विकेट के पीछे लपका।
कप्तान शफीक कुछ खास नहीं कर सके और वो 14 रन बनाकर चलते बने। शफीक को जॉन हॉलैंड ने शॉन मार्श के हाथों कैच कराया। इफ्त्कार अहमद को 4 रन पर बोल्ड कर लियोन ने अपना तीसरा शिकार पूरा किया।
उस्मान सलाउदीन भी 1 रन बनाकर लियोन के चौथे शिकार हुए। साद अली 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लियोन ने पेन के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 7 अक्टूबर से दुबई में खेला जाएगा।
COMMENTS