×

'सॉरी विराट' पोस्ट पर नवीन उल हक ने किया रिप्लाई, बताई पूरी सच्चाई

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें नवीन उल हक के विराट कोहली से माफी मांगने की बात कही गई थी.हालांकि यह फेक अकाउंट से पोस्ट किया गया था.

Naveen Ul haq 1280x720

Naveen Ul haq (Photo-twitter)

नई दिल्ली: नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) और विराट कोहली के बीच हुई बहस इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के यादगार लम्हों में दर्ज हो गई. नवीन उल हक को विराट कोहली से भिड़ने के कारण सोशल मीडिया के अलावा मैदान पर भी भारतीय फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. भारतीय फैंस अक्सर कोहली-कोहली के नारे के साथ उन्हें चिढ़ाते नजर आए थे. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था, जिसमें नवीन उल हक के विराट कोहली से माफी मांगने की बात कही गई थी. हालांकि यह फेक अकाउंट से पोस्ट किया गया था.

इस पोस्ट पर अब गेंदबाज नवीन उल हक ने रिएक्ट किया है. नवीन उल हक ने इस अकाउंट को फेक बताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए उस अकाउंट को फेक बताया है. शनिवार को नवीन उल हक ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कहा कि यह अकाउंट अगर किसी को मिलता है तो उसे रिपोर्ट करें, हालांकि इस अकाउंट को ट्विटर ने पहले ही सस्पेंड कर दिया है.

naveen ul haq 720x1280
Naveen Ul Haq on Sorry to virat

बता दें कि 24 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला गया था. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक ने चार विकेट लिए थे. हालांकि इस मैच में हार के बाद लखनऊ की टीम आईपीएल से बाहर हो गई. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें नवीन उल हक अकाउंट से आई एम सॉरी विराट कोहली लिखा हुआ था, इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने इस गेंदबाज को ट्रोल करना शुरु कर दिया. हालांकि बाद में पता चला कि यह एक फेक अकाउंट था.

 

trending this week