×

Navjot Singh Sidhu on Travis Head: यह 1.5 अरब भारतीयों का अपमान, ट्रेविस हेड के भद्दे सेलिब्रेशन पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

Navjot Singh Sidhu Slams Head : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) के सेलिब्रेशन की कड़ी आलोचना की है. सिद्धू का कहना है कि ट्रेविस हेड ने डेढ़ अरब भारतीयों का अपमान किया है....

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Dec 31, 2024, 12:26 PM (IST)
Edited: Dec 31, 2024, 12:26 PM (IST)

Navjot Singh Sidhu Slams Head : टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) के सेलिब्रेशन की कड़ी आलोचना की है. सिद्धू का कहना है कि ट्रेविस हेड ने डेढ़ अरब भारतीयों का अपमान किया है. सिद्धू ने हेड को कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि मैदान पर इस तरह की गतिविधियां भविष्य में न हों.

बॉक्सिग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन जब हेड ने पंत को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया तो उन्होंने बहुत ही अभद्र तरीके से इसका जश्न मनाया. उनके इस तरीके की कड़ी आलोचना हुई. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह बर्फ पर अपनी उंगली लगाने का प्रतीक होता है.

BGT: रोहित-विराट बीती 40-45 पारियों से क्या कर रहे हैं?, पूर्व क्रिकेटर ने सिलेक्टर्स कहा अब कड़े फैसले लेने होंगे

सिद्धू ने एक्स पर लिखा, ‘मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रेविस हेड का बेहूदा व्यवहार भद्रजनों के इस खेल के साथ मेल नहीं खाता… जब बच्चे, महिलाएं, जवान और बूढ़े यह मैच देख रहे हों तो उनके सामने यह सबसे खराब उदाहरण हो सकता है…. इस जलाने वाली हरकत ने सिर्फ एक व्यक्ति विशेष का ही नहीं बल्कि 1.5 अरब भारतीयों का अपमान किया है… कड़ी सजा से आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सबक की तरह होगी (Sidhu Slams Head) ताकि कोई भी इस तरह की हरकत को आदर्श न बना सके.’

चैनल7 के जेम्स ब्रेशॉ ने इस पर कुछ सफाई देने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘जब उसने श्रीलंका में साल 2022 में 17 गेंदों पर 10 रन देकर चार विकेट लिए थे तब हेड ने कहा था, ‘I had to put the digit on ice (इसका अर्थ है किसी काम को अस्थायी रूप से न करना या आगे कोई ऐक्शन नहीं लेना).” ब्रेशॉ ने आगे कहा, ‘तो इस बार भी वही सेलब्रेशन था कि मैं अपनी उंगली बर्फ पर रख रहा हूं.’

IND vs AUS: विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान

पैट कमिंस ने मैच के बाद इस पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं आपको समझा सकता हूं. उसकी उंगली बहुत गर्म है और वह इसे बर्फ के कप में डालने वाले हैं. हां, यह यही है. यह एक सामान्य जोक है जो चलता है. यह गाबा या कहीं था, जहां उसने विकेट लिया था और सीधा फ्रिज की ओर गया और बर्फ की एक बकैट में उंगली डाल दी और सीधा नाथन लियोन के सामने गए.. यह बस इतना ही है. मुझे लगता है कि यह बहुत मजेदार है. यह बस यही है कुछ और नहीं.’

TRENDING NOW

हेड इस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने पहली पारी में खाता भी नहीं खोला और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाया. हालांकि उन्होंने गेंद से असर डाला. उन्होंने पंत को आउट कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी ढह गई. भारत ने अपने आखिरी छह विकेट सिर्फ 34 रन पर खो दिए. 340 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत सिर्फ 155 रन ही बना सका.